बक्सर, मई 28 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र में कोचस रोड पर दइतरा बाबा के पास बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम ग्रामीणों ने दइतरा बाबा मंदिर के पास नहर किनारे बोरे में बंद एक महिला का क्षत-विक्षत शव देखा। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव को जंगली जानवरों ने नोच खाया था। राजपुर के नये थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव देखने से तीन-चार दिन पुराना लग रहा था। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...