भागलपुर, सितम्बर 15 -- सबौर प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में लैलख, परघड़ी, बैजलपुर पंचायत की ओर जाने वाली मुख्य सड़क राजपुर-मुरहन-शिवायडीह मार्ग पर गंगा का बाढ़ का पानी दो फीट से अधिक ऊंचाई तक फिर से चढ़ गया है। इसके कारण लैलख, बैजलपुर, बैजनाथपुर, कुरपट, परघड़ी, शिवायडीह, अमदाढ सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इन गांवों के लोगों को आने-जाने के लिए एकमात्र रास्ता लैलख-ममलखा स्टेशन लाइन पार करना पड़ रहा है। कुछ लोग बाइक से गोराडीह सड़क मार्ग के रास्ते शहर और प्रखंड की ओर आवागमन कर रहे हैं। गंगा के जलस्तर में धीमी गति से वृद्धि जारी है, जिससे निचले इलाकों जैसे रंजदीपुर, खानकित्ता बहियार, घोषपुर, फरका, ममलखा, राजपुर, चंदेरी बहियार आदि में पानी पूरी तरह फैल गया है। लैलख बैजलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर कुमार...