भागलपुर, अगस्त 5 -- प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र लैलख बैजलपुर परघड़ी पंचायत के लोगों का एकमात्र रास्ता बाधित हो गया है। राजपुर मुरहन शिवायडीह सड़क मार्ग पर गंगा के बाढ़ का पानी लगभग दो फीट से अधिक चढ़ गया है। इस कारण अब इन इलाकों से आवागमन सड़क मार्ग से पूरी तरह ठप हो गया है। सोमवार से इस पंचायत एवं गांव के लोग प्रखंड और शहर आने के लिए गोराडीह सड़क मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। रविवार तक पानी सड़क पर चढ़ने की स्थिति में था, लेकिन सोमवार की अहले सुबह सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गया। हालांकि लोग अभी भी जान जोखिम में डालकर साइकिल या पैदल आवागमन कर रहे हैं। इधर, चांयचक कालीघाट ममलखा के पास कटाव के बाद कुछ जगह से पानी ममलखा गांव की ओर प्रवेश कर रहा है। वहीं जिन इलाकों में पानी घट गया था, अब उन इलाकों में फिर पानी पूरी तरह फैल गया है। फरका पंचायत के फरका...