मोतिहारी, जून 1 -- कल्याणपुर, निसं। राजपुर पंचायत के मश्रिा टोला मे पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतष्ठिा एंव श्रीमद भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई । इस कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं ने भाग लिया। यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से वैशखवा, केसरिया, लाला छपरा होते हुए सत्तरधाट से जल लेकर कन्याएं व श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल में पहुंचे ।वहीं नदी के किनारे आचार्य चंदन कुमार गौतम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा कराया । आयोजक समिति के द्वारा बताया गया की यह यज्ञ 30 मई से लेकर 5 जून तक चलेगा ।वहीं श्री भागवत कथा के लिए काशी से विपिन बिहारी महाराज जी आए है, जो श्रीमद भागवत कथा कहेंगे। इस मौके पर पंडित बिपिन तिवारी , महेश्वर मश्रिा ,विजय मश्रिा ,अजय सहनी, पंडित विनोद तिवारी, फुलदेव राय ,नंदु सहनी ...