चतरा, फरवरी 16 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत डोढ़ागड़ा निवासी नीरज कुमार सिंह पिता रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि नीरज कुमार सिंह पर 5-6 दिन पूर्व लड़की भागकर ले जाने का आरोप में थाने में लड़की के पिता ने लिखित आवेदन दिया था। पुलिस नीरज को खोज रही थी। पता चला कि नीरज कुमार सिंह गुल्ली मोड़ के पास गाड़ी से कहीं जाने के लिए खड़ा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गोली मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी एसआई संदीप कुमार वर्मा के द्वारा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...