चतरा, फरवरी 22 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार 22 फरवरी की सुबह चिरीदिरी मोड़ के पास से एक पिकअप वैन को पकड़ा, जिसमें बड़ी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण के रास्ते एक पिकअप वैन नकली शराब लेकर कान्हाचट्टी के रास्ते बिहार जाने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस कई दिनों से चिरीदिरी मोड़ के पास सतर्क थी। शनिवार सुबह जैसे ही एक सफेद रंग की पिकअप वैन (वाहन संख्या खऌ 13श् 6109) वहां पहुंची, पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वैन में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई। पुलिस वाहन को थाना ले गई और जब्त शराब की पेटियों को खोला गया, तो उनमें 50 पेटी नकली शराब बरामद हुई। जिसमें 1200 बोतलें (...