चतरा, फरवरी 17 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर पुलिस एसपी प्रमोद पांडे के निर्देश पर लगातार बेगों कला पंचायत में पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चला रही है। इसको लेकर सोमवार को बेगो कला क्षेत्र के कई सुदूर वारती गांव के जंगलों में विनष्टीकरण अभियान चलाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि अभी तक अधिकांश जगहों में लगाए गए खेती को नष्ट कर दिया है। छिटपुट दो चार स्थानों में जो बचे हैं उन्हें पुलिस खोज कर नष्ट करने का काम कर रही है। इस वर्ष बेगोंकला पंचायत में पोस्ता खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। लेकिन कुछ सूदूरवर्ती क्षेत्रों के जंगलों में जो चोरी छुपे लगाए गए हैं। उसे पुलिस ढूंढ ढूंढ कर नष्ट कर रही है। यह पहला अवसर है की थाना प्रभारी संदीप कुमार के आने के बाद नवंबर माह से ही पोस्ता खेती का विनष्टीकरण का अभियान चलाक...