चतरा, जुलाई 3 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार को अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध अभियान चला गया। इस दौरान कादे गांव से एक बालु लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। यह कार्रवाई एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर की गई है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप पर मच गया है। ट्रैक्टर होलमगड़ा गांव का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। ट्रैक्टर मालिक के बारे में पता लगया जा रहा है ताकि उसके वियद्ध कार्रवाई की जा सके। इस संदर्भ में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने टै्रक्टर जब्ती की बात स्वीकार करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...