बिजनौर, अप्रैल 27 -- नजीबाबाद। मंडावली क्षेत्र के ग्राम सिकरौडा राजपुर नवादा अड्डे के निकट चोरो ने एक बन्द मकान के ताले तोड़ कर लाखो की नकदी व सामान की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। ग्राम सिकरौडा राजपुर नवादा अड्डे के निकट जयप्रकाश के घर में चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात नकदी कपड़ों से भरी अटैचियां उड़ा ली। जयप्रकाश का निधन हो चुका है उसकी पत्नी सुमन घर में अकेली रहती है। शुक्रवार शाम लगभग सात बजे घर में ताला लगाकर वह ग्राम सिकरोड़ा मे अपने परिजनों के यहां गई थी घर पर कुछ मेहमान भात नौतने के लिए आए हुए थे। सुबह जब वह अपने घर पर पहुंची तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरों के भी ताले टूटे थे और कमरों में रखा हुआ सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। सुमन देवी ने बताया कि चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी चोरी की है। ...