आगरा, सितम्बर 11 -- सदर के राजपुर चुंगी क्षेत्र में बुधवार शाम दुकान को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। जमकर ईट पत्थर चले थे। दो लोग घायल हुए थे। पुलिस ने रहीसुद्दीन कुरैशी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तीन लोगों को जेल भेज दिया है। वहीं दो बाल अपचारियों को भी किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। पीड़ित रहीसउद्दीन कुरैशी ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान पहले किराये पर रविन्द्र पाल सिंह को दी थी। जिसे कुछ दिन पहले खाली कराया था। बुधवार शाम करीब 5 बजे जब वह अपने भाई हैदर के साथ दुकान खोलने पहुंचे, तभी विपक्षीगण सद्दाम, फखरुद्दीन, फौजी, रफीक तथा रुबी वहां पहुंच गए। छत पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। रोड जाम हो गया। पथराव में उनका भाई हैदर घायल हो गया। पीड़...