हाथरस, दिसम्बर 15 -- राजपुर ग्राम प्रधान सहित जिले के दो वाटर वारियर्स होंगे गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल -(A) राजपुर ग्राम प्रधान सहित जिले के दो वाटर वारियर्स होंगे गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल परेड में विशेष अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत, गंगा समिति के तहत स्वच्छता का जगाया अलख हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। नए साल में गणंतत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली परेड में हाथरस जिले से दो वाटर वारियर्स शामिल होंगे। इसमें राजपुर की ग्राम प्रधान व वन विभाग की डीपीओ का नाम तय किया गया है। इन दोनों के द्वारा जिले में स्वच्छता का अलख जगाया गया है। शासन स्तर से निमंत्रण पत्र भी मिल गया है। केंद्र सरकार द्वारा गंगा यमुना की सहायक नदियों को स्वच्छ करने का काम किया जा रहा है। हाथरस जिले से सेंगर, नदी, करवन नदी आदि गुजरती है। वन विभाग के द्वारा इन...