सीवान, अक्टूबर 27 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के राजपुर गांव में रविवार को श्री आदिशक्ति पूजा समिति के तत्वावधान में 15वें वर्ष में सूर्य उपासना और लोकआस्था का महापर्व छठ के उपलक्ष्य में व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। अनिल सिन्हा ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित थीं। अनिल सिन्हा ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का महान पर्व है। जो समाज में पवित्रता, समर्पण और सूर्य उपासना की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि करीब पांच सौ छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस तरह के कार्य करने से सबकी मनोकामना पूरी होती है। कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और सद्भाव बढ़ता है। अनिल सिन्हा ने कहा कि मैं प्रत्येक साल छठ का व्रत करने के ल...