इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो-10 ग्राम राजपुर तमेरी में नाली में जमी गंदगी। जसवंतनगर। क्षेत्र के राजपुर गांव में पिछले एक महीने से सफाई व्यवस्था ठप है। जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवधि में न तो सफाई कर्मचारी गांव में दिखाई दिए और न ही नालियों व गलियों की कोई सफाई कराई गई। ग्रामीणों ने बताया कि गलियों में कूड़ा-कचरा और गंदा पानी जमा होने से पूरे गांव में बदबू फैल गई है। गंदगी और कचरे के ढेरों के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे बुखार, सिरदर्द और त्वचा संबंधी समस्याओं की शिकायतें भी बढ़ने लगी हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। गकरूं, अमर सिंह, बैजनाथ, सौरव, थान सिंह और मानसिंह आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सफाई व्यवस...