काशीपुर, अगस्त 26 -- जसपुर। राजपुर गांव की मुख्य सड़क बारिश से खस्ताहाल हो गई है। ग्रामीणों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीडीसी, जिला पंचायत की बैठक के अलावा राज्य योजना में भी सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। लेकिन अभी भी सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। बीस साल पहले गन्ना विकास परिषद नादेही ने राजपुर गांव में प्रवेश करने वाली करीब 500 मीटर लंबी सड़क बनाकर डामरीकरण किया गया। करीब सात साल पहले सड़क जर्जर हुई तो कोलतार की पतली परत डालकर इसकी मरम्मत कर दी गई। उसके बाद से सड़क में गहरे गड्ढे हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...