फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- नगला बीच। थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम राजपुर कोटला में शुक्रवार को मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। गाली-गलौज के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए और कुछ ही देर में दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। अचानक हुए उपद्रव से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झगड़े में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट और पथराव की सूचना पर 112 पुलिस व थाना नारखी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात पर काबू पाते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों के अनुसार लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच किसी न किसी बात को लेकर तनाव बना हुआ था। शुक्रवार को हुई गाली-गलौज ने इस तनाव को और भड़का दिया, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। थानाध्यक्ष नारखी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर ज...