कानपुर, दिसम्बर 5 -- राजपुर थाना क्षेत्र के खलास और भाल गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित कर जांच शुरू कर दी। पहला मामला खलास गांव का है। जहां सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में वारदात को अंजाम दिया गया। उनके पुत्र धर्मेंद्र ने बताया कि रात में परिवार के लोग कमरे के अंदर सो रहे थे। इस दौरान चोर घर में घुस आए अलमारी में रखी सेफ को उठाकर खेतों के पीछे ले गए। सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रुपये नगद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। उनके पिता ने दो दिन पहले ही पेंशन के 20 हजार रुपये निकाले थे। परिवार के लोगों को भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कोई नशीला पदार्थ सुंघाने की आशंका जताई। दूसरी घटना भाल गांव की है, जहां किस...