बक्सर, नवम्बर 12 -- बक्सर, हिंदुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना के खीरी गांव में बुधवार की शाम एक टेंट गोदाम में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खीरी निवासी झूलन लाल टेंट, डेकोरेशन का कारोबार करते हैं। बुधवार की शाम जिस गोदाम में उन्होंने टेंट और डेकोरेशन का सामान रखा था उसमें अचानक आग लग गई। उस समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग की लपटों को देखकर आस-पास के लोगों ने शोर मचाया। फिर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। समरसेबल पंप के जरिए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। टेंट कारोबारी के अनुसार गोदाम में रखा करीब 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जल गया। बत...