बक्सर, अक्टूबर 11 -- गुमराह राजपुर प्रखंड के साईबर कैफै कर रहे अवैध वसूली श्रम परिवर्तन पदाधिकारी ने दी कार्रवाई की चेतावनी राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में संचालित साइबर कैफे पर इन दिनों श्रम कार्ड अपडेट या ई-केवाईसी कराने के नाम पर रुपये की अवैध उगाही की जा रही है। कैफे संचालक और वीएलई श्रमिकों से न केवल रुपये की उगाही कर रहे हैं, बल्कि उन्हें यह कहकर भ्रम फैला रहे हैं कि ई-केवाईसी या श्रम कार्ड अपडेट कराने पर सरकार उन्हें 03 हजार रुपये देगी। हालांकि प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने इस बात का खंडन किया। कहा कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि प्रत्येक माह लाभार्थियों को 03 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व श्रमिकों को गुमराह कर उन्हें ठग रहे हैं। प्रखंड के कई पंचायतों से ऐस...