मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- जानसठ। जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर कलां में बीती रात रंजिश के चलते हुई मार-पीट की घटना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो कों उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जहां घायलों का उपचार चल रहा है। रात थाना क्षेत्र के गांव राजापुर कला में रंजिश के चलते अलग अलग वर्गों के पक्षों में मार-पीट हुई इस संबंध में पीड़ित की मां ने थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार देर शाम गांव निवासी सावन और रितिक पुत्र स्वर्गीय ब्रजवीर को उन्हीं के गांव के वसीम, नदीम, मन्नू और शुएब ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, दोनों घायलों को मेडिक...