हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। राजुपरा क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई। परिजनों ने सितारगंज निवासी युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। राजपुरा निवासी व्यक्ति ने दी तहरीर में कहा कि उसकी 16 साल की बेटी एक जून की शाम मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। उसकी काफी तलाश की गई, पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद कोतवाली पहुंचे परिजनों ने सितारगंज निवासी जितेंद्र नाम के युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...