हल्द्वानी, दिसम्बर 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पेयजल की मांग के लिए मंगलवार को राजपुरा के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। लोगों ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर एक माह से पानी संकट का समाधान नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को एक माह से पेयजल संकट झेल रहे राजपुरा के निवासियों के सब्र टूट गया। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली का घेराव किया। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी विभाग समाधान नहीं कर रहा है। क्षेत्र में गुप्ता कंपाउंड के साथ ही कई हिस्सों में पानी का संकट बना हुआ है। कॉलोनियों मे ट्यूबवेल के पानी की आपूर्ति नहीं होती है। अब गौला नदी से मिलने वाला पानी भी बंद हो...