हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी। राजपुरा में सीवर लाइन बिछाने के दौरान बरसाती नाले की दीवार टूट गई है। इस कारण पानी भरने पर सीवर का काम बंद करना पड़ा। वहीं गंदा और बदबूदार पानी जमा होने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल निगम से इसका जल्द समाधान करने की मांग की। राजपुरा में जल निगम सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहा है। शुक्रवार को खुदाई के दौरान लाइन नंबर तीन में बरसाती नाले की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। नाले से बहकर आ रहा गंदा पानी जमा होने पर निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। वहीं गंदगी और बदबू के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए विभागीय अभियंताओं से समाधान की मांग की गई। जल निगम के सहायक अभियंता पुष्कर आर्या ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।...