हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। राजपुरा में रविवार सुबह एक बाइक सवार ने युवती से दिनदहाड़े छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित युवती ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा कि रविवार सुबह वह घर से कहीं जा रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक हेलमेट पहनकर उसका पीछा करने लगा। राजपुरा के पास बाइक सवार उसे छेड़ने लगा और अश्लीलता करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी बाइक को तेज रफ्तार से चलाकर धमकी देता हुआ चला गया। डरी सहमी युवती भोटिया पड़ाव चौकी पहुंची। जहां उसने आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिसकर्मी सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। आरोपी को शीघ्र हिरासत में लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...