हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता राजेन्द्र नगर राजपुरा में नाला चौड़ा करने नाम पर घरों पर लाल निशान लगाए जाने के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया। कहा कि क्षेत्र की गरीब जनता के हित में यह निर्णय वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो क्षेत्र के लोगों को एकजुट कर आंदोलन तेज किया जाएगा। बुधवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी रैली निकालते हुए पार्षद प्रीति आर्या व युवा नेता हेमंत साहू की अगुवाई में एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए गुस्से का इजहार किया। हेमन्त साहू ने कहा राजेन्द्र नगर राजपुरा मलिन बस्ती हैं। क्षेत्र में गरीब मजदूर व अनुसूचित समाज के लोग निवास करते हैं। देवखड़ी नाला को चौ...