मुरादाबाद, अगस्त 1 -- चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चन्द्रा के रामपुर घोघर में स्थानांतरण के बाद उनके स्थान पर खाली चल रहे पद पर ठाकुरद्वारा से राजपाल सिंह को भेजा गया है। उन्हें बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले भी वह बिलारी व कुंदरकी के चिकित्सा अधीक्षक रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड आया द्वारा पूर्व में तैनात चिकित्सा अधीक्षक पर अभद्रता और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया गया था, जिस पर उन्हें रामपुर घोघर में स्थानांतरित किया गया। तभी से यह पद खाली चल रहा था। उनके स्थान पर अब ठाकुरद्वारा से राजपाल सिंह पहुंचे हैं। उन्होंने बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...