बिजनौर, फरवरी 23 -- जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बिजनौर की अंतरंग की बैठक आर्य समाज हल्दौर के परिसर में जिला प्रधान रविंद्र पाल आर्य की अध्यक्षता और जिला उप मंत्री राजपाल सिंह आर्य के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में जिला सभा के मंत्री विजयपाल आर्य के अस्वस्थ होने के कारण जिला सभा के उप मंत्री राजपाल सिंह आर्य को कार्यकारी मंत्री व जिला कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह आर्य के निधन पर अमित कुमार आर्य फीना को कार्यवाहक कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बिजनौर का कार्यकाल 17 मार्च को समाप्त हो रहा है। इसके लिए वार्षिक निर्वाचन 16 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से आर्य समाज शेरपुर कल्याण के सभागार में कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिले की समस्त आर्य समाजियों से अपने चित्र भरकर कोटि धन के साथ जिला प्रधान तथा जिला कार्यकारी मंत्री के पास ...