हरिद्वार, जनवरी 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने सोमवार को वीआईपी घाट पहुंच कर अपने दिवंगत पिता नौरंग लाल यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित की। विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ तीर्थ पुरोहित शैलेश गौतम ने राजपाल यादव के पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कराई। सोमवार को अस्थि विसर्जन संपन्न होने के बाद तीर्थ पुरोहित शैलेश गौतम ने बताया राजपाल यादव अपने परिवार के साथ पिता का अस्थि विसर्जन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। पूरे विधि विधान से उनके पिता का अस्थि विसर्जन करवाया गया। बताया कि राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में निधन हुआ था। 80 वर्षीय नौरंग लाल पिछले कुछ समय से बीमार थे। तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पैतृक गांव कुंडरा में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी ...