मथुरा, दिसम्बर 2 -- वृंदावन में हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने मंगलवार को श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुँचकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन किये। प्रेमानंद महाराज ने उनको नाम जप करने का आह्वान किया। दर्शन के दौरान राजपाल यादव को प्रवचन देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि चित्त भगवान से जुड़ा रहे। समस्यायों के समय भगवान ही संभाल सकते हैं, इसलिए नाम जप करते रहो। दुख, विपत्ति से लड़ना सीखो, हारना नहीं। आप अगर केवल भगवान से प्यार कर लें तो वो आपकी सुनेंगे, दर्शन देंगे, वह हर जगह हैं। राजपाल ने उनको बताया कि वह सच्चिदानंद रूपाय... मंत्र का जाप करते हैं और अब आपके बताये मंत्र कृष्णय वासुदेवाय का भी जाप शुरू कर दिया है। राजपाल ने कहा कि मैं बहुत बोलना चाहता था, लेकिन अब आपके सामने कुछ बोल नहीं पा रहा हूँ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...