नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को चेक बाउंस मामले में अभिनेता राजपाल यादव द्वारा दायर एक याचिका पर शहर की पुलिस व एक निजी फर्म से जवाब मांगा। याचिका में उन्होंने दिवाली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई जाने की अनुमति मांगी है। न्यायमूर्ति रविन्द्र डुडेजा की पीठ ने यादव के आवेदन पर दिल्ली पुलिस व मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 14 अक्तूबर के लिए सूचीबद्ध की गई। यादव के वकील ने कहा कि अभिनेता को बिहारी ग्लोबल कनेक्ट नामक एक कंपनी ने दुबई में दिवाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि अभिनेता को 17 से 20 अक्तूबर तक विदेश यात्रा करनी होगी। यह आवेदन यादव की एक लंबित पुनरीक्षण याचिका में दायर किया गया था, जिसमें उन्हो...