कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप कस्बा सिकंदरपुर में सपा नेता सत्य प्रकाश बाथम के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि सपा नेता के पुत्र की सडक़ हादसे में 3 दिन पहले मौत हो गई थी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात हुई सडक़ दुर्घटना में सपा नेता सत्य प्रकाश बाथम के पुत्र अंकित बाथम की मौत हो गई थी। अंकित सिकंदरपुर कस्बे के निवासी थे और डी.फार्मा की डिग्री प्राप्त करने के बाद अकबरपुर गांव में एक दुकान पर प्रैक्टिस करते थे। हादसे की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी व पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप सिकंदरपुर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात...