रामपुर, अगस्त 10 -- भाई बहन के बीच स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने रियासतकाल से चली आ रही परंपरा जारी रखी। उन्होंने देश के कई राजघरानों की हिंदू बहनों से राखी बंधवाई। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तर प्रदेश के सहसपुर बिलारी की राजकुमारी रीना कुमारी, स्योहारा की रानी कामिनी सिंह, मध्य प्रदेश के ओरछा की महारानी स्नेहलता देवी, शिवपुरी की रशमणि पुरी सिंह, झाबुआ की राजकुमारी नंदिनी सिंह, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लंबागांव की महारानी शैलजा कटोच, पश्चिम बंगाल के बर्दवान की बधुरानी भवानी कुमारी, राजस्थान के नीमराणा की कुँवरानी अपराजिता सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की कुँवरानी विजया सिंह, जुब्बल की राजकुमारी दिव्या कुमारी और चेन्नई की सुष्मिता अय्यर क्लेज़ ...