औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- कुटुंबा विधायक और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को बलिया पंचायत के राजपरसा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा पीसीसी सड़क की मांग की गई थी। क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया गया है। आप सभी के द्वारा जहां कहीं भी विकास कार्यों की ओर मेरा ध्यान आकृष्ट कराया गया, वहां कार्य कराने का पूरा प्रयास किया है। मुझे पार्टी ने पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। कोई भी समस्या हो, मुझे अवगत कराएं, उसके समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान दधपा पंचायत के पूर्व मुखिया कपिलदेव पांडेय ने विधायक क...