बदायूं, नवम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका गौसिया एवं स्वयंसेवक मोहन कुमार का चयन गणतंत्र दिवस परेड के पूर्व प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। जिससे महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर गणतंत्र दिवस परेड के लिए दस दिवसीय शिविर का उदघाटन मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। जिसमें छह राज्यों से चयनित एनएसएस स्वयंसेवियों का प्रशिक्षण होगा, जो 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में होने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय से लगा...