लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय के कर्मचारी संगठन चुनावी मोड में आते दिख रहे हैं। गुरुवार को राजपत्रित अधिकारी संघ ने सचिवालय प्रशासन विभाग को ज्ञापन सौंप कर मतदाता सूची तैयार करवाने की मांग की है। वहीं, अपर निजी सचिव संघ ने भी पूरे संवर्ग को सचिवालय संघ और राजपत्रित अधिकारी संघ में शामिल किए जाने की मांग की है। बुधवार को सचिवालय संघ के कुछ पदाधिकारियों ने मतदाता सूची तैयार करवाए जाने की मांग की थी और सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती ने सचिवालय के सभी कर्मचारी संगठनों के चुनाव एक साथ करवाए जाने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...