देवरिया, मई 30 -- खुखुंदू (देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में बारात में आए दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में शार्प शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बिहार के कई जगहों पर गुरुवार को दबिश दी, हालांकि घटना में शामिल शार्प शूटर पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस जल्द ही शार्प शूटर को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रही है। कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी दीपक गिरि के बेटे मनीष की बारात खजुरी करौता में अनिल गिरि के घर 22 मई की रात आई थी। बारात में मनीष के मित्र व गांव के निवासी प्रापर्टी डीलर तेज बहादुर उर्फ राजन यादव (32) भी आए थे। द्वारपूजा के बाद रात करीब 11 बजे राजन दूल्हे के पिता के साथ भोजन कर रहे थे। इस बीच नकाबपोश युवक आया और राजन के सिर पर असलहा सटाक...