मोतिहारी, अगस्त 9 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। नगर थाना के बनियापट्टी मोहल्ला निवासी राजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा सिंह समेत चार अभियुक्तों ने पुलिस दबिश पर शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। मामले में एक आरोपी यश कुमार को नगर थाना पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी की छत से क्राइम वेपन (चाकू) बरामद किया था। शुक्रवार को मुख्य आरोपी राजा सिंह के अलावा सागर कुमार, विश्वास जायसवाल व चन्दन कुमार ने मोतिहारी व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि सरेंडर करने वाले आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। मालूम हो कि राजन हत्याकांड के अभियुक्तों के घर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चस्पा किया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लि...