नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- प्रोड्यूसर राजन शाही का कहना है कि अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली लोगों का सॉफ्ट टारगेट रहती हैं। लोगों को उनकी बुराई करके खुशी हासिल होती है। राजन ने रुपाली से अपने पुराने झगड़े के बारे में बताया और काम के लिए डेडिकेशन की तारीफ भी की। उन्होंने बताया कि कैसे रुपाली से 1999 में पहली मुलाकात हुई।ऑफिस के बाहर खड़ी रहती थीं रुपाली इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बातचीत में राजन शाही ने बताया, 'दिल है कि मानता नहीं के समय रुपाली के पास पैसे नहीं थे। शुरुआत में वह वर्ली से हमारे जुहू ऑफिस के लिए पैदल आती थीं। मैंने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन उन्हें रोल पसंद आया, वह काफी उत्साही थीं। उन्होंने मुझसे ऑडिशन का एक चांस मांगा, मैंने उनको कास्ट कर लिया। वह मुझे हमेशा याद दिलाती हैं कि मैंने कैसे उन्हें रिजेक्ट कर दि...