मेरठ, अगस्त 13 -- नगर के मोहल्ला बंसी में कहासुनी के बाद पंचर लगाने वाले युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने खेत से शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा था। पीड़ित परिजनों ने एक हत्यारोपी को नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी के साथी को बटालवी हाईवे से गिरफ्तार करने का दावा किया है। हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। मोहल्ला बसी निवासी 22 वर्षीय राजन पुत्र बिजेंद्र ट्रक चालक था। उसका पड़ोसी सचिन पंचर लगाने का कार्य करता है। सोमवार शाम राजन और सचिन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। रात करीब नौ बजे सचिन ने राजन को चेतावनी देते हुए हंसापुर रोड स्थित प्लाट पर बुलाया। आरोप है कि यहां सचिन ने तमंचे ...