कन्नौज, जनवरी 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारत रत्न से सम्मानित पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर नगर के मोहल्ला ऊंचा बिरतिया स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में भव्य स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सविता समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके सामाजिक न्याय, शिक्षा और पिछड़े व वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए किए गए अथक संघर्ष को याद किया। उन्होंने उनके विचारों को आत्मसात करने और समाज में लागू करने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि मैनपुरी से पधारे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ.गौरव नंद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन सामाजिक न्याय की अनुपम मिसाल है और हमें उनके दिखाए ...