हाथरस, अगस्त 16 -- शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण करके देश के महापुरुषों व वीर सपूतों को याद कर उन्हें नमन किया। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि,विधायक अंजुला सिंह माहौर की उपस्थिति रही। सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि आज के दिन ही भारत को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली थी, देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन राष्ट्र सपूतों ने वलिदान दिए और बहुत कष्ट सहन किये उसको याद करने का दिन है। विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि वर्तमान समय में जो युवा पीढ़ी यह आजादी के संघर्ष और लोकतंत्र के महत्व को बेहतर ढंग से नहीं जानती है कई विचारधाराओं में बटी हुई पीढ़ी गुमराही के एक चौराहे पर खड़ी है ऐसे में उन...