एटा, नवम्बर 16 -- एटा, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश ने जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति संबंधित जानकारी समय से उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी द्वारा अपने-अपने बूथ लेवल एजेंटों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं आम आदमी पार्टी ने BLA नियुक्ति संबंधी सूचना अभी तक अवशेष है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवशेष दलों के प्रतिनिधियों से कहा है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 को सुचारू एव...