आजमगढ़, नवम्बर 27 -- आजमगढ़, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बूथों पर फॉर्म को भरने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को फार्म भरने एवं जमा करने में सहयोग के लिए बीएलओ के साथ सफाईकर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, लेखपाल, सुपरवाइजर आदि की ड्यूटी लगाई गई है। राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी अपने बूथ लेवल एजेंट को नियुक्त कर दें, जिससे कि मतदाताओं को फॉर्म भरने एवं जमा करने में समस्या न आए। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने गांवों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूक कराने की भी मांग की। जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूकता के लिए ...