सराईकेला, नवम्बर 19 -- राजनगर : बीडीओ मलय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संदर्भ में राजनैतिक दल के साथ बैठक कर चर्चा हुई। बैठक में चर्चा के दौरान राजनैतिक दल के संशय का बीडीओ ने समाधान किया। जानकारी दिया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य भर में पहली बार मतदाताओं की पैतृक मैपिंग का अभियान चलाया जा रहा है। यह पहल निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है। इस कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने हेतु बूथ लेवल एजेंट नामित कर सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि बीएलओ को मदद कर मैपिंग कार्य में तेजी लाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में प्रगति अपेक्षाकृत कम है, वहां वोटर आउटरीच प्रोग्राम चलाकर इस कार्य में तेजी लाने में मदद की जरुरत है। आपको ...