कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एसआईआर अभियान में राजनैतिक दल अब खुद भी संदिग्ध मतदाताओं का वेरीफिकेशन कर सकेंगे। सभी राजनैतिक दलों को संदिग्ध और बिना मैपिंग वाले मतदाताओं की सूची दे दी गई है। सभी राजनैतिक दलों के लोग लापता और नाम कटने वाले मतदाताओं के नामों का सत्यापन कर सकेंगे। बीएलओ व बीएलए के बीच मीटिंग शुरू हो गई है। इससे वोटर लिस्ट की हर स्थिति साफ होगी। 21 फीसदी मतदाताओं की अभी तक मैपिंग नहीं हो सकी है। इनका रिकॉर्ड 2023 से मैच नहीं हो रहा है। इसकी जांच कराई जा रही है। बीएलओ घर-घर जाकर इन रिकॉर्ड की मैचिंग कराने में जुटे हुए है। अब तक संदिग्ध होकर सामने आ चुके नौ लाख मतदाताओं की लिस्ट सभी राजनैतिक दलों को दे दी गई है। वह भी अपने अपने स्तर से मर चुके, गायब और घर छोड़ चुके मतदाताओं का सत्यापन कर सकेंगे। 3620 बीएलओ ने ...