नोएडा, मार्च 19 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिले की तीनों विधानसभा में कुल 1868 मतदेय स्थल है। उन्होंने राजनीतिक दलों को प्रत्येक मतदाता स्थल पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट की सूची उपलब्ध कराने को कहा। राजनीतिक दलों से कहा कि उनके बीएलए बूथ पर नियुक्त बीएलओ से समन्वय स्थापित कर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने, मतदाता सूची में पंजीकृत मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम विलोपित करने में सहयोग करें, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...