जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- आज से इवीएम एवं वीवीपैट का कराया जाएगा मॉक ड्रिल निर्वाचन आयोग के निदेशों से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कराया गया अवगत जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के सफल एवं निर्विघ्न संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार तथा वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग सह डीडीसी डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डीडीसी ने निर्वाचन कार्यों में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की भूमिका और निर्वाचन आयोग के निदेशों का विस्तार से जानकारी दी गई। नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण सह निदेशक, एनईपी सुदर्शन कुमार ने जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के लि...