मैनपुरी, मई 22 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौलिया में खनन माफिया ने खनन इंस्पेक्टर और दो होमगार्डों के साथ अभद्रता की लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश करती रही। खनन इंस्पेक्टर ने पूरे घटनाक्रम की तहरीर बुधवार की रात को ही दे दी थी। लेकिन राजनैतिक दबाव में पुलिस ने पहले तो इस मामले का मुकदमा ही दर्ज नहीं किया और खनन न होने की बात कहती रही। लेकिन बाद में उच्चाधिकारियों का दबाव पड़ा तो शुक्रवार को घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। खान निरीक्षक शिवदयाल सिंह ने दन्नाहार पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि सिरौलिया गांव में 7 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। मौके पर जाकर उन्होंने जेसीबी और एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। जिसे वे थाने ले जा रहे थे। रास्ते में पांच खनन माफिया मिले और उन लोगों ने होमगार्डों के स...