नई दिल्ली, मई 28 -- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, लोकपाल ने माधबी पुरी बुच के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों का निपटारा करते हुए कहा कि किसी भी गलत काम का कोई सबूत नहीं है। इसके साथ ही लोकपाल ने बताया कि बुच के खिलाफ शिकायतें पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित थीं।क्या है आदेश में न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय पीठ ने अपने आदेश में कहा कि इन शिकायतों की विषय-वस्तु एक समान थी और इन शिकायतों के लिए मुख्य स्रोत सामग्री 10 अगस्त, 2024 को हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लिखित एक रिपोर्ट पर आधारित थी। मामले पर निर्णय लेते समय लोकपाल ने बुच के खिलाफ लगाए गए पांच मुख्य आरोपों की जांच की। -आरोप था कि बुच और उनके पति धवल बुच ने अडानी समूह में निवेश से जुड़े एक...