मुजफ्फरपुर, मई 13 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने मंगलवार को प्रखंड के लालू छपरा गांव में पारू विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें पार्टी के केंद्रीय प्रभारी सह राज्यसभा सदस्य ई. रामजी गौतम ने कहा कि अगर बाबा साहेब के सपनों को साकार, काशी राम के मिशन आगे बढ़ाना और बहन मायावती के हाथों को मजबूत करना है तो बिहार से इस डबल इंजन की सरकार को हटाना होगा। कहा कि जब यूपी में मायावती की सरकार बनी थी तब एक लाख 46 हजार बदमाशों को जेल भेजा गया था। पार्टी राजनीति से ज्यादा मिशन पर काम करती है। इस दौरान केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार पटेल ने आधी-अधूरी कमेटी के गठन पर नाराजगी जताई और एक माह में पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक कमेटी के गठन को कहा। मौके पर बालकनाथ सहनी, विजय सिंह, नागेन्द्र राम, मिठू कुमार समेत दर्जन भर पार्...