भागलपुर, अप्रैल 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आप सबकी आवाज (राष्ट्रीय पार्टी) आसा का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को झुरखुरिया स्थित एक विवाह भवन परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता शामिल हुए। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडल ने की। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया सहाय ने किया। मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह रहे। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, यह समय राजनीति से ऊपर उठने और देश को मज़बूत करने का है। ऐसे कायराना हमलों का सख्त जवाब देना चाहिए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भागलपुर समेत पूरे बिहार को विकास की जरूरत है। पार्टी के एजेंडे में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और कृषि को प्राथमिकता ...